चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में एनएसएस एवं सिप्सा द्वारा प्रशिक्षित की गई छात्राएं

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी बस्ती के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रोजेक्ट यूथ फ्रेंडली क्लीनिक सिप्सा के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विकास विषय पर संवेदीकरण कार्यशाला के तृतीय समूह में बीएड विभाग के पचास की संख्या छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वंशराज मौर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार गौतम नें कार्यशाला के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गृह विज्ञान की प्रवक्ता श्रृंखला पाल नें मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्व की आवश्यकता व महत्व के बारे में छात्राओं को जागरूक किया।

 द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी ज्योति पाल नें समाज में फैले मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में मिथ एवं उससे संबंधित भ्रमो के बारे में विस्तार से चर्चा किया । तृतीय सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनीता मौर्या नें छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और छात्रों को अपनी समस्या के बारे में जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया । इस दौरान विजय यादव, ,श्रेया पांडेय, सरस्वती, शहनुमा अंजुम सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...