प्रयागराज से स्नान कर वापस लौट रही पिकप अयोध्या में हुई दुर्घटनाग्रस्त,भाई,बहन एवं बहनोई की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित थाना पूरा कलंदर के पिपरी टोल प्लाजा के निकट स्थित होटल पंचशील के पास शनिवार को देर रात सड़क दुर्घटना में लगभग 14 तीर्थयात्री घायल  हो गए। जिसमें इलाज के दौरान तीन यात्रियों की मौत हो गयी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत ग्राम टिकरिया निवासी हरिवंश चौबे (62) संतकबीरनगर जनपद के निवासी उनकी बहन गायत्री (55) और बहनोई केशवराम त्रिपाठी (60)की अयोध्या में रविवार रात हुए हादसे में मौत हो गई। 21 जनवरी  शनिवार की देर रात प्रयागराज में कुंभ स्नान कर पिकप से गोरखपुर व संत कबीर नगर जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी एक पिकप जिसमें चालक सहित लगभग 14 तीर्थ यात्री सवार थे। पिकप जब होटल पंचशील के पास ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में पिकप में साइड मार दी। जिससे पिकप उलटने से बची। टक्कर से जोर का झटका लगने के कारण पिकप में बैठे तीर्थयात्री घायल हो गए। जिसमें ‌हरिवंश,गायत्री और केशवराम त्रिपाठी की मौत हो गई।

WhatsAppअयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर कोतवाली के होटल पंचशील के पास शनिवार को देर रात सड़क दुर्घटना में लगभग 14 तीर्थयात्री घालय हो गए। इलाज के दौरान तीन यात्रियों की मौत हो गयी जिसमें बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के टिकरिया निवासी हरिवंश चौबे (62) संतकबीरनगर के निवासी उनकी बहन गायत्री (55) और बहनोई केशवराम त्रिपाठी (60)की अयोध्या में रविवार रात हुए हादसे में मौत हो गई। 21 जनवरी  शनिवार की देर रात प्रयागराज में कुंभ स्नान कर पिकप से गोरखपुर व संत कबीर नगर जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी एक पिकप जिसमें चालक सहित लगभग 14 तीर्थ यात्री सवार थे। पिकप जब होटल पंचशील के पास ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में पिकप में साइड मार दी। जिससे पिकप उलटने से बची। टक्कर से जोर का झटका लगने के कारण पिकप में बैठे तीर्थयात्री घायल हो गए। जिसमें ‌हरिवंश,गायत्री और केशवराम त्रिपाठी की मौत हो गई।


WhatsAppFacebookTwitterLinkedInEmailShare राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर कोतवाली के होटल पंचशील के पास शनिवार को देर रात सड़क दुर्घटना में लगभग 14 तीर्थयात्री घालय हो गए। इलाज के दौरान तीन यात्रियों की मौत हो गयी जिसमें बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के टिकरिया निवासी हरिवंश चौबे (62) संतकबीरनगर के निवासी उनकी बहन गायत्री (55) और बहनोई केशवराम त्रिपाठी (60)की अयोध्या में रविवार रात हुए हादसे में मौत हो गई। 21 जनवरी  शनिवार की देर रात प्रयागराज में कुंभ स्नान कर पिकप से गोरखपुर व संत कबीर नगर जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी एक पिकप जिसमें चालक सहित लगभग 14 तीर्थ यात्री सवार थे। पिकप जब होटल पंचशील के पास ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में पिकप में साइड मार दी। जिससे पिकप उलटने से बची। टक्कर से जोर का झटका लगने के कारण पिकप में बैठे तीर्थयात्री घायल हो गए। जिसमें ‌हरिवंश,गायत्री और केशवराम त्रिपाठी की मौत हो गई।
WhatsAppFacebookTwitterLinkedInEmail
 राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर कोतवाली के होटल पंचशील के पास शनिवार को देर रात सड़क दुर्घटना में लगभग 14 तीर्थयात्री घालय हो गए। इलाज के दौरान तीन यात्रियों की मौत हो गयी जिसमें बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के टिकरिया निवासी हरिवंश चौबे (62) संतकबीरनगर के निवासी उनकी बहन गायत्री (55) और बहनोई केशवराम त्रिपाठी (60)की अयोध्या में रविवार रात हुए हादसे में मौत हो गई। 21 जनवरी  शनिवार की देर रात प्रयागराज में कुंभ स्नान कर पिकप से गोरखपुर व संत कबीर नगर जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी एक पिकप जिसमें चालक सहित लगभग 14 तीर्थ यात्री सवार थे। पिकप जब होटल पंचशील के पास ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में पिकप में साइड मार दी। जिससे पिकप उलटने से बची। टक्कर से जोर का झटका लगने के कारण पिकप में बैठे तीर्थयात्री घायल हो गए। जिसमें ‌हरिवंश,गायत्री और केशवराम त्रिपाठी की मौत हो गई।
WhatsAppFacebookTwitterLinkedInEmailShaअयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर कोतवाली के होटल पंचशील के पास शनिवार को देर रात सड़क दुर्घटना में लगभग 14 तीर्थयात्री घालय हो गए। इलाज के दौरान तीन यात्रियों की मौत हो गयी जिसमें बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के टिकरिया निवासी हरिवंश चौबे (62) संतकबीरनगर के निवासी उनकी बहन गायत्री (55) और बहनोई केशवराम त्रिपाठी (60)की अयोध्या में रविवार रात हुए हादसे में मौत हो गई। 21 जनवरी  शनिवार की देर रात प्रयागराज में कुंभ स्नान कर पिकप से गोरखपुर व संत कबीर नगर जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरी एक पिकप जिसमें चालक सहित लगभग 14 तीर्थ यात्री सवार थे। पिकप जब होटल पंचशील के पास ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ओवर टेक करने के चक्कर में पिकप में साइड मार दी। जिससे पिकप उलटने से बची। टक्कर से जोर का झटका लगने के कारण पिकप में बैठे तीर्थयात्री घायल हो गए। जिसमें ‌हरिवंश,गायत्री और केशवराम त्रिपाठी की मौत हो गई।
WhatsAppFacebookTwitteअयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर कोतवाली के होटल पंचशील के पास शनिवार को देर रात सड़क दुर्घटना में लगभग 14 तीर्थयात्री घालय हो गए। इलाज के दौरान तीन यात्रियों की मौत हो गयी जिसमें बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के टिकरिया निवासी हरिवंशमे










Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...