जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा चौराहे पर रविवार की सुबह महादेवा मुंडेरवा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने ट्रक की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खड़ौहा निवासी प्रवेश चौधरी 15 पुत्र लाल बहादुर व अमन यादव 15 पुत्र तुलसीराम बाइक से गेहूं की सिंचाई हेतु डीजल लाने के लिए महादेवा स्थित पेट्रोल पंप पर गए थे। अभी वह डीजल भरा कर लौट रहे थे कि अचानक पंप के सामने ही ट्रक की चपेट में आ गए और दोनों बाइक सहित ट्रक के नीचे चले गए । ट्रक चालक नें अचानक ब्रेक लगाया और ट्रक को बैक किया इसी दौरान नीचे पड़े अमन यादव के सिर पर पहिया चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग घायल प्रवेश यादव को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि अचानक रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों मृतक किशोर अपने मां-बाप के एकलौते संतान थे । दो किशोरों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज महेश सिंह नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।