ब्लाक प्रमुख अपहरण काण्ड में बस्ती सदर विधायक के दो भाईयों सहित चार को जेल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

 जनपद ‌के बहादुरपुर ब्लाक के प्रमुख अपहरण कांड में बृहस्पतिवार को सत्र न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट की न्यायाधीश नीतू शर्मा ने सदर विधायक महेंद्र यादव के आरोपी दो भाईयों सहित चार की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद चारों आरोपियों को जिला कारागार भेज दिया गया। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता कृष्ण मोहन उपाध्याय नें अदालत को बताया कि घटना 23 अक्तूबर 2021 की है। कलवारी थाना क्षेत्र महुरइया गांव निवासी ओम प्रकाश नें थाने में तहरीर दिया कि उनके बहनोई बहादुरपुर ब्लाक के प्रमुख रामकुमार निवासी बबुरहिया को सपा जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्र ना‌थ यादव नें सहयोगियों के साथ अपहरण कर एक मकान में बंधक बना लिए है। 

 उक्त सूचना बहनोई रामकुमार नें मोबाइल के जरिए दी। इस मामले में ओमप्रकाश नें 17 मार्च को तहरीर दिया, जिस आधार पर पुलिस नें इन सभी के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस नें रामकुमार को भुअर निरंजनपुर स्थित मकान से छुड़ाया। विवेचना के दौरान महेंद्र नाथ यादव के अलावा भाई जितेंद्र यादव, अमरेंद्र यादव के अलावा विवेक कुमार शुक्ला उर्फ पिंटू तथा जय प्रकाश चौधरी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस नें सभी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में भेजा। यह चारो आरोपी न्यायालय से अं‌तरिम जमानत पर थे, न्यायालय में बृहस्पतिवार को चारो आरोपियों के पूरक जमानत अर्जी दी, जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश नें अर्जी खारिज कर दिया।

WhatsAppFaceboo

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...