अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती
डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का जन्मदिन समारोह के रूप में स्थानीय सूर्यबक्श पाल कन्या इंटर कालेज बनकटी के प्रांगण में सोमवार को धूमधाम से मनाया जा रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन थीं।
मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के संबोधन के बाद मंच पर केक काटने की भी व्यवस्था की गई थी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था, और इसी दौरान मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को किसी विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था। विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए विशिष्ट लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। सभी लोग एक साथ भोजन किए और मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को उनके वाहन तक छोड़ने के लिए सांसद जगदंबिका पाल विद्यालय के पिछले गेट से बाहर निकले, अभी वह मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ बनकटी महथा मार्ग पर पैदल चल रहे थे कि अचानक बीआरसी गेट के सामने असंतुलित होकर मुंह के बल गिर पड़े, जिससे उनके शरीर के कई हिस्सों में चोटें आने के साथ आंख के ऊपरी भाग में चोट आ गई और खून बहने लगा। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा जगदम्बिका पाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद वह चले गए।
सांसद के करीबियों के मुताबिक वह खतरे से बाहर हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क का शिलान्यास साल 1996 में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यपाल मोतीलाल वोरा नें किया था।