अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज बाजार निवासी सुनील कुमार मौर्य 32 पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद मौर्य नें गमछे का फंदा बनाकर अपने ही घर में आत्महत्या कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे तक जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों नें खिड़की से झांककर देखा तो सुनील घर में फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस नें शव को फंदे से नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दो भाइयों में सबसे छोटा सुनील की आदत खराब थी वह शराब तथा गांजे का सेवन किया करता था। इधर कुछ दिनों से उसकी पत्नी 3 बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी और वह घर में अकेला रहता था ।
मृतक का बड़ा भाई सुधीर मौर्य बस्ती कचेहरी में चाय की दुकान चलाता है और अपनी मां के साथ अलग रहता है। सुनील की असामयिक मौत से पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।