बीएचयू में संस्कृत को समर्पित संस्कृति चतुर्वेदी नें मऊ जनपद का बजाया डंका

∆∆•• मात्र छः वर्ष की ही अवस्था में संस्कृति को याद हो गई थी पूरी गीता

∆∆•• उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की कई प्रतियोगिताओं में प्राप्त किया है प्रथम स्थान

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो

मऊ जनपद के नेमडाँड़ ग्राम की संस्कृति चतुर्वेदी को साहित्याचार्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा 102वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। संस्कृति की इस उपलब्धि से जनपद सहित काशी के विद्वतवर्ग में हर्ष व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि संस्कृति को मात्र छ: वर्ष की अल्पायु में ही सम्पूर्ण गीता कंठस्थ हो गई थी, जिस पर प्रसन्न होकर श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य जी द्वारा 21000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया था। संस्कृति को गीता के अलावा अष्टाध्यायी, अमरकोश, तर्क संग्रह सहित संस्कृत के अन्य महत्वपूर्ण ग्रंथ भी सम्पूर्ण रूप से कंठस्थ हैं। 

वर्ष 2008 एवं 2009 में प्राथमिक स्तर की छात्रा होने के बाद भी इण्टरमीडिएट स्तर के छात्रों को गीता प्रतियोगिता में परास्त कर लगातार दो वर्ष प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। साल 2009 में ही अखिल भारतीय व्यास महोत्सव में स्नातक एवं स्नातकोत्तर वर्ग के प्रतिभागियों को मात देते हुए संस्कृति नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित 'अखिल भारतीय कालिदास समारोह' में भी वर्ष 2020 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। 

संस्कृत के उद्भट विद्वान संस्कृति के पिता डॉ.उमाशंकर चतुर्वेदी 'कंचन' वाराणसी के संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य पद से अवकाश प्राप्त हैं। वर्तमान समय में संस्कृति केन्द्रीय लालबहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ, दिल्ली में शोधकार्य कर रही हैं। 

संस्कृति की इस उपलब्धि पर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के मुख्य नियंता प्रो.हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रख्यात सम्पादक एवं चित्रकार एल.उमाशंकर सिंह, डॉ. सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य नीलम मणि त्रिपाठी, ज्योर्तिविद पं.अविनाश चतुर्वेदी चंदन सहित तमाम लोगों नें बधाई दिया है।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...