अंबेडकरनगर जनपद की चोटहिल महिला का संदिग्ध परिस्थिति में लालगंज थाना क्षेत्र में हुई मौत

∆  रिश्तेदारों द्वारा शव को गृह जनपद पहुंचाने पर हरकत में आई पुलिस

∆ ढ़ाई बजे रात को शव को वापस भेजा लालगंज थाने

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी, बस्ती

अंबेडकरनगर जनपद के ग्राम आसूपुर केवटहिया, थाना अलीगंज निवासी कांति देवी 60 पत्नी राम अजोर अपनी छोटी बहन चतुरा देवी पत्नी राम सुंदर ग्राम बसौढ़ी, थाना लालगंज के यहां आई हुई थी। सोमवार की शाम करीब आठ बजे कांति देवी की बसौढ़ी ग्राम में मौत हो गई। रिश्तेदार पिकअप गाड़ी के माध्यम से मृतका के पैतृक गांव आसूपुर केवटहिया ले गए, इसी बीच किसी नें स्थानीय पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पर गांव में पहुंचे थानाध्यक्ष अलीगंज राम नरेश वर्मा नें लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप सिंह से वार्ता कर शव को वापस लालगंज थाने पर भेज दिया। परिजन रात में करीब ढ़ाई बजे मृतका के शव को लेकर लालगंज थाने आए। मृतका के पुत्र गंगाराम के मुताबिक विगत 10 सितंबर को भूमि संबंधी विवाद को लेकर गांव के राजाराम, लंबू तथा मुन्नालाल से मारपीट हुई थी, जिसमें उसकी मां कांति देवी को सीने में चोट आने के साथ-साथ पैर टूट गया था। जिसके संबंध में अलीगंज थाने पर मुकदमा दर्ज है। उनकी मां कुछ दिनों के लिए अपनी बहन के घर बसौढ़ी ग्राम में आई हुई थी और अचानक सोमवार की शाम को उसकी मौत हो गई। मृतका के रिश्तेदार रामसुंदर नें स्थानीय सभासद आलोक प्रकाश शुक्ल के माध्यम से लालगंज थाने को सूचना दिया है। कांति देवी की मौत से पुत्र गंगाराम, रोहित व मोहित तथा पुत्रियों बिंद्रावती एवं दुर्गावती का रो- रोकर बुरा हाल है।

 प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप सिंह नें बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...