पुलिस नें कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मुकदमा दर्ज
अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत जिगिना देव ग्राम निवासी वेद प्रकाश पाण्डेय 33 पुत्र यदुवंश पांडेय की मंगलवार को शाम करीब चार बजे अज्ञात कारणों से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी वेद प्रकाश पाण्डेय मंगलवार को अपने खेत में ट्रैक्टर द्वारा समतल करवा रहे थे। इसी बीच दोपहर में करीब बारह बजे उनके मोबाइल पर फोन आया और वह लालगंज थाना क्षेत्र के ही अमईपार गांव से तारा देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद चौधरी उर्फ गजानू के घर चले गए, जहां पर कुछ देर बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और वह लोग एम्बुलेंस बुला कर युवक को जिला चिकित्सालय बस्ती भेजवाने के बाद युवक के घर पर तारा देवी द्वारा सूचना दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन जब जिला चिकित्सालय पहुंचे तो डाक्टर द्वारा बताया गया कि युवक की मृत्यु हो चुकी है ।
परिजनों के मुताबिक मृतक वेद प्रकाश द्वारा तारा देवी पत्नी अयोध्या को घर बनवाने के लिए तीन लाख रुपये दिया गया था जिसे मांगने पर वह देने से आनाकानी कर रही थी और आज वह पैसा देने के लिए अपने घर पर बुलाकर वेदप्रकाश को किसी चीज में मिलाकर जहर पिला दिया गया जिससे उसको लिया हुआ पैसा वापस न लौटाना पड़े।
इस सन्दर्भ में लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह नें बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।