अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
स्थानीय क्षेत्र पंचायत बनकटी के सभागार में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ब्लॉक इकाई द्वारा शनिवार को एक दिवसीय किसान समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बस्ती सदर के पूर्व विधायक दयाराम चौधरी द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान उपस्थित किसानों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार किसानों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है, इसका उदाहरण वर्षों से बंद पड़ी मुंडेरवा चीनी मिल है,जिसको प्रदेश सरकार नें किसानों के हित में विगत कुछ वर्ष पूर्व विशेष रुप से संचालित कराया। इसी के साथ केंद्र सरकार किसानों की माली हालत को देखते हुए एक देश, एक उर्वरक योजना संचालित कर रही है। साथ ही किसानों की खाद, बीज एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक किसान को वर्ष में छः हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों और गरीबों के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है।
सम्मेलन को प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, ई.अरविंद पाल, राजेंद्र प्रसाद चौधरी एवं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय नें भी संबोधित किया।
सम्मेलन में आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पांडेय द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नेता रवि चंद्र पांडेय नें किया।
इस दौरान प्रमुख रुप से मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, रमेश अग्रहरि, शशि प्रकाश गौड़, अभिनंदन मिश्रा, परमात्मा यादव, गिरिजेश पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।