अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. राम विलास पासवान के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विकास खंड बनकटी के हरैया खोरिया चौराहे पर आयोजित किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष लालचन्द्र दुसाध नें कहा कि स्व.पासवान गरीबों,दलितों व शोषितों तथा वंचितों के हक के लिए आजीवन संघर्ष किए। स्व. पासवान का सपना था समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जाए। उनके द्वारा जलाई गई ज्योति को हम लोग बुझने नहीं देंगे।
इस अवसर पर उदयराज उर्फ सोनू पासवान, रामप्रीत दुसाध, त्रिशूल रामहित, घरभरन, हनुमान,सिकंदर,अतुल दुसाध, राहुल दुसाध,शशिकांत, सोनू पासवान, राणा प्रताप,विवेक बलवान,राजेश कुमार,राम कोमल, ब्रह्मदेव दुसाध,इंद्रजीत दुसाध आदि लोग मौजूद रहे।