बारहों राशियों पर विभिन्न प्रभाव डालेगा खंडग्रास सूर्यग्रहण

 डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी बस्ती

कार्तिक कृष्णपक्ष अमावस्या दिनांक २५ अक्टूबर २०२२ दिन मंगलवार को लगने वाला खंडग्रास सूर्यग्रहण भारत में ग्रस्तागत सूर्य ग्रहण के रूप में दृष्टिगोचर होगा। यह ग्रहण यूरोप, मध्य पूर्व उत्तरी अफ्रीका, पश्चिमी एशिया, उत्तरी अटलांटिक महासागर, उत्तर हिन्द महासागर में दृश्य होगा। भारत में यह ग्रहण दिन में सूर्यास्त के पूर्व प्रारंभ हो जाएगा। यह भारत के अधिकांश भागों में देखा जा सकेगा।  किन्तु भारत के कुछ हिस्सों जैसे अंडमान निकोबार द्वीप समूह एवं पूर्वोत्तर के कुछ भागों में जैसे आइजोल, डिब्रूगढ़,इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, शिवसागर, सिलचर में यह दृष्टिगोचर नहीं होगा। सूर्यास्त होने के कारण ग्रहण का मोक्ष भारत में दृश्य नहीं होगा। यूनिवर्सल समय( U.T.) के अनुसार ग्रहण का प्रारम्भ दिन के २ बजकर २९ मिनट पर मध्य सायं ४ बजकर ३०मिनट पर,मोक्ष ६बजकर ३२ मिनट पर होगा। सूर्य ग्रहण का सूतक १२ घंटे पूर्व से प्रारम्भ होता है इस काल में बाल, वृद्ध एवं रोगी को छोड़कर अन्य लोगों के लिए भोजन निषिद्ध है।


राशियों पर प्रभाव

मां भगवती भाग्योदय केन्द्रम् वाराणसी के निदेशक आचार्य अविनाश चतुर्वेदी "चंदन" के अनुसार उक्त खंडग्रास सूर्यग्रहण का विभिन्न राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। जिसमें मेष स्त्री पीड़ा ,वृष  सुख की प्राप्ति ,मिथुन चिंता ,कर्क व्यथा, सिंह श्री यश की प्राप्ति ,कन्या क्षति, तुला घात वृश्चिक हानि, धनु लाभ ,मकर सुख, कुंभ मान सम्मान में हानि ,मीन मृत्यु तुल्य कष्ट प्राप्त होगा।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...