पशुपालन विभाग द्वारा लम्पी डिजीज के सम्बन्ध में की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे निदेशक

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती

वर्तमान समय में पशुओं को असमय ही पीड़ायुक्त काल का ग्रास बना रहे लम्पी स्किन डिजीज के सम्बन्ध में जनपद में अभी तक पशुपालन विभाग द्वारा उक्त बीमारी के सम्बन्ध में की गई तैयारियों के संबंध में सोमवार को पशुपालन निदेशक डॉ.इंद्रमनि चौधरी समीक्षा करेंगे।  जनपदीय अधिकारियों के साथ टीकाकरण की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार बस्ती में प्रात: 10 बजे से आहूत की गई है। वह प्रदेश में व्याप्त लंम्पी स्किन डिजीज से बचाव हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा/अनुश्रवण हेतु दौरे पर हैं ।

 विभागीय निदेशक के जनपद आगमन पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ बतौर संगठन मंत्री पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ प्रमोद शुक्ल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...