अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
लापरवाही से टैम्पो चला रहे चालक की हरकत से एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा और एक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब पौने नौ बजे राज्य मार्ग संख्या 161 बस्ती महुली मार्ग पर नरौली मुरादपुर तिराहे पर स्थित चाय की दुकान के समीप इनोवा कार को ओवरटेक करने के चक्कर में टैम्पो एवं सामने से आ रही बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे टैम्पो सवार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बघाड़ी ग्राम निवासी उदयभान शुक्ल उर्फ गोपाल जी शुक्ल 67 पुत्र जगदीश शुक्ल की मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक मृतक बनकटी ब्लाक से टैम्पो पर सवार होकर बस्ती जा रहे थे। टैम्पो चालक की लापरवाही की वजह से बस्ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो तथा टेम्पो आपस मे टकरा गए। जिससे टेंपो पर सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होने पर मौके पर पंकज कुमार, बुधई, बब्बू पांडेय, विनय चौधरी इत्यादि लोगों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय बस्ती भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान घायल गोपाल जी शुक्ल की मौत हो गई और दुर्घटना में घायल एक अन्य का इलाज चल रहा है।
दुर्घटना की सूचना पर मृतक के परिजन एवं रिश्तेदार जिला चिकित्सालय पहुंच गए। पुलिस मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। घर के कमाऊ सदस्य की मृत्यु से पत्नी एवं एकमात्र पुत्र का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक गोपाल जी अपनी दो पुत्रियों का विवाह कर चुके थे।