शैक्षिक नवाचार के तहत हुआ छात्र संसद का गठन

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

क्षेत्र के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में बाल संसद का गठन चुनाव अधिकारी अनुपम, कमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। बाल संसद में कुल 12 पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हुआ जिसमें सभी पदों के लिए 48 छात्र-छात्राओं नें नामांकन दाखिल किया।  विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने के उपरांत मतगणना प्रारंभ हुई, जिसमें प्रधानमंत्री पद पर अभिषेक प्रजापति, उपप्रधानमंत्री मुस्कान, शिक्षा मंत्री सर्वेश, उप शिक्षा मंत्री रिया, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री राज, उपस्वास्थ्य और स्वच्छता मंत्री सना, जल एवं कृषि मंत्री किशन, उपजल एवं कृषि मंत्री निकेश, पुस्तकालय विज्ञान मंत्री नाजमीन, पुस्तकालय मंत्री हाजरा, संस्कृति एवं खेल मंत्री विवेक, उप सांस्कृतिक मंत्री राज विजयी घोषित किये गए । मतगणना के उपरांत मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी के पिता सतीश शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया गया।

 इस दौरान नवनिर्वाचित सम्पूर्ण मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतीश शुक्ला नें कहा कि समस्त निर्वाचित पदाधिकारी ईमानदारी और लगन के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के हित में निरंतर कार्य करें। ग्राम पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि जो भी पदाधिकारी निर्वाचित हुए हैं वह अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पालन करें तथा जो भी छात्र चुनाव में पराजित हुए हैं उनके भी उज्जवल भविष्य की कामना किया एवं निर्वाचित बाल संसद कैबिनेट को बधाई दिया । 

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...