अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
संतकबीरनगर जनपद के हरिहरपुर विद्युत सबस्टेशन से बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुरादपुर ग्राम में चोरी से सम्पूर्ण घर की बिजली चलाने के कारण अवर अभियंता अश्वनी कुमार पांडेय द्वारा विद्युत अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के लिए मुंडेरवा थाने में तहरीर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादपुर जामा मस्जिद के निकट रहने वाले सिरताज पुत्र जमील खान उर्फ अलीउल्लाह घर में लगे बिजली के कनेक्शन से मीटर को काटकर अलग करके,दो केबिल जोड़कर पूरे घर में बिजली की सप्लाई की जा रही थी। सूचना पर गुरुवार की दोपहर में लाइनमैन राम अधार एवं संविदा कर्मी अजीत कुमार तथा नीतीश कुमार के साथ पहुंचे अवर अभियंता नें कनेक्शन की जांच किया तो सम्बन्धित घर में विद्युत आपूर्ति अवैध पाया गया। जांच के दौरान पता चला कि उक्त कनेक्शन जमील खान के नाम से है जो वर्तमान समय में मृत हो चुके हैं। उक्त घर की सप्लाई पड़ोसी जनपद संत कबीर नगर के फीडर हरिहरपुर से चोरी से जोड़ा गया था।
अवर अभियंता के मुताबिक इस संदर्भ में गांव में कोई भी कुछ बताने को तैयार न होने के कारण खंभे पर चढ़कर उक्त घर की बिजली काट दी गई और आरोपी सिरताज के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत संबंधित थाने को विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बस्ती जनपद के सीमावर्ती गांव के निवासी संतकबीर नगर जनपद की सप्लाई से केबल जोड़कर चोरी से विद्युत आपूर्ति प्राप्त करते हैं।