आगामी पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन जनपद के बस्ती सदर विकास खंड के महरीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत अनुसरना सिंह को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक दिवस के दिन राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मात्र दस शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे, बाकी शिक्षकों को सम्बन्धित जिलों में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। प्रमुख सचिव दीपक कुमार द्वारा जारी सूची में कुल 75 शिक्षकों का नाम है।