संविदाकर्मी मौत मामले में उपनिदेशक कृषि संजय त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमे की मांग

अजीत पार्थ न्यूज़

जनपद अयोध्या में तैनात विवादित उपनिदेशक कृषि संजय त्रिपाठी के खिलाफ राजकीय कृषि बीज भंडार डाभा सेमर में तैनात संविदा कर्मी अजीत प्रताप सिंह की पत्नी नें मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दिया है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या जनपद के शारदा पुरम कॉलोनी निवासी अजीत प्रताप सिंह संविदा कर्मचारी के रूप में बीज भंडार पर तैनात थे। उनकी पत्नी के मुताबिक उपनिदेशक कृषि द्वारा शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के कारण उनके पति की मृत्यु हार्ट अटैक आ जाने के कारण हुई है। उक्त घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में लिखित तहरीर स्थानीय थाने में दे दी गई है।

 उल्लेखनीय है कि उपनिदेशक कृषि संजय त्रिपाठी कुछ माह पूर्व जनपद बस्ती में तैनात थे। उक्त जनपद में तैनाती के दौरान वह काफी विवादित रहे । उनके खिलाफ तत्कालीन जिलाधकारी आशुतोष निरंजन के स्थानांतरण हेतु तांत्रिक अनुष्ठान कराने का आरोप भी लगा था।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...