गैर समुदाय की युवती से प्रेम करना पड़ा भारी,आनर किलिंग में युवक की हुई हत्या, परिजनों नें युवती का शव दफनाया

बस्ती

जनपद ‌के रुधौली थाना क्षेत्र के पड़रिया चेत सिंह गांव में शनिवार की शाम करीब साढ़े छः बजे गांव के पश्चिम पारस नाथ चौधरी गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 18 वर्षीय युवक का शव पेट के बल पाया गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र नें शव को कब्जे में लेकर, मामले की छानबीन में जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पड़रिया चेत सिंह ग्राम के निवासी अंकित पुत्र रामफेर जो गन्ने के खेत में पेट के बल पड़ा हुआ था तथा युवक का जींस पैंट खुला था एवं नीचे पैर तक खिसका हुआ था।युवक हरे कलर का शर्ट पहना हुआ था जिसका बटन खुला पाया था तथा शरीर पर खरोच व चोट के निशान पाए गए। जब पुलिस पूछताछ के लिए मृतक के घर पहुंचे तो पिता रामफेर व माता कुमारी देवी नें गांव के ही इरशाद पुत्र मुजीबुल्लाह का नाम लेते हुए बताया कि उसका बेटा अंकित गांव के इरशाद के घर ट्रैक्टर चलाता था एवं बराबर उसके घर आता जाता रहता था, शुक्रवार की रात इरशाद की मां के बुलाने पर अंकित उसके घर गया था। तब से लापता था, जिसके बाद अंकित के फोन पर करने के बाद अंकित का फोन नहीं उठा रहा था लेकिन घंटी जा रही थी। अंकित के माता-पिता की सूचना के आधार पर जब पुलिस के साथ इरशाद घर पहुंचती है तो वहां पता चलता है कि इरशाद की बहन अमीना खातून पुत्री मुजीबुल्लाह की मौत बीती रात हुई है जिसे सुबह गांव के बाहर कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।  जिसके बाद पुलिस नें अमीना के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस ने अंकित के शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि अमीना के शव को कब्र से निकलवाने की तैयारी कर रही है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा नें बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है दोनों शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है इसके रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...