पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के पुत्र को संदिग्धावस्था में लगी गोली, लोहिया संस्थान में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो

समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे संतकबीर नगर जनपद के निवासी शंखलाल मांझी के पुत्र आकाश मांझी को लखनऊ स्थित गोमती नगर विस्तार के वरदान खंड स्थित आवास में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में रिवाल्वर से गोली चल जाने के कारण सीने में गोली लग गई। जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पूर्व मंत्री की पुत्री महिमा मांझी के अनुसार फर्श पर रिवाल्वर गिर जाने के कारण गोली चल गई, जिससे आकाश मांझी घायल हो गए।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...