उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का इलाज के दौरान शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह फेफड़ों के संक्रमण की बीमारी से पीड़ित थी तथा पिछले कुछ दिनों से वह मेदांता अस्पताल में भर्ती थीं। साधना गुप्ता के निधन की सूचना पर मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के लिए निकल गए हैं।
उल्लेखनीय है कि साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं। वह औरैया जनपद के बिधूना के रहने वाली थी तथा साल 1980 में मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आई थीं। उनका पहला विवाह मात्र 4 वर्ष तक ही चला। उसके बाद में वह मुलायम सिंह यादव से विवाह कर ली थीं। प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव एवं साधना गुप्ता के पुत्र हैं । वर्तमान सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के पहली पत्नी के पुत्र हैं। साधना गुप्ता के असामयिक निधन से विभिन्न दलों के कई राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया है।