बीएसए के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सोते हुए मिले शिक्षक

अजीत पार्थ न्यूज

अजब-गजब

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सोते‌ हुए मिले शिक्षक। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 10 मिनट तक सोते हुए अध्यापक के पास खड़े रहे बीएसए, किंतु शिक्षक की नींद नहीं टूटी । विकास खंड जगत के प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर का है मामला। बीएसए नें शिक्षक परितोष शर्मा को किया निलंबित।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...