खंड विकास अधिकारी द्वारा सामूहिक रूप से किया गया पौधरोपण

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय डड़वा कांची पर मंगलवार को शासन के मंशा के अनुरूप खंड विकास अधिकारी बनकटी धनेश यादव एवं विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विष्णुदत्त शुक्ल द्वारा संयुक्त रुप से पौधरोपण किया गया।

इस दौरान विद्यालय प्रांगण के खाली पड़ी भूमि पर सौ से अधिक पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा खंड विकास अधिकारी बनकटी को विद्यालय परिसर का भ्रमण कराते हुए अवगत कराया गया कि सम्पूर्ण विकास खंड में इस विद्यालय के खेल मैदान का क्षेत्रफल काफी बड़ा होने के साथ-साथ विद्यालय की कुछ मूलभूत समस्याएं भी हैं,जिसे प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने का प्रयास किया जाए। खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि अमृत वन महोत्सव के अंतर्गत उक्त विद्यालय को सम्मिलित कर लिया गया है और विद्यालय पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। 

इस दौरान प्रमुख रूप से रणविजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि कामेश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू चौधरी, गुरचरण, संजय कुमार, अरविंद कुमार, मदन चंद गुप्ता, राम भवन प्रजापति, इंद्रावती देवी, माहेश्वर, अनुराग सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...