अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
विगत तीन वर्षों से शिक्षा क्षेत्र बनकटी में खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत अनीता तिवारी का स्थानांतरण महाराजगंज जनपद में हो जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के तत्वाधान में स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं शिक्षक संघ के ब्लॉक संरक्षक रामचंद्र शुक्ल द्वारा धार्मिक पुस्तक एवं शंखनाद कर खंड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह यादव नें कहा कि कोरोना काल में बहुत ही सूझबूझ का परिचय देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नें अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। क्योंकि कोरोना के दुरुह हाल में दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासियों के लिए प्राथमिक विद्यालय ही क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की भूमिका काफी बढ़ गई थी। उक्त संक्रमण काल में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए संपूर्ण विकास खंड में बेहतर क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था कराई गई थी, जो कि काबिले तारीफ है। सेवाकाल में स्थानांतरण एक नैसर्गिक प्रक्रिया है, जिसका सामना सभी अधिकारी-कर्मचारी को करना पड़ता है। स्थानांतरण के बाद भी अगर स्थानीय लोग उक्त अधिकारी को याद करते हैं तो यह उस अधिकारी की सेवाकाल में की गई विशेष उपलब्धि होती है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला प्रचार मंत्री अब्दुल मारूफ खान द्वारा किया गया ।इस दौरान राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा शिक्षकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह में प्रमुख रूप से विष्णु दत्त शुक्ल, रामरेखा चौधरी, आशा त्रिपाठी, संध्या त्रिपाठी, प्रीति मिश्रा, चंद्र शेखर शर्मा, दुर्गेश राव, चंद्रशेखर सजहरा, ध्रुव नारायण, महेंद्र सिंह, नीलम, राज लक्ष्मी, दयानात जाकिरा खातून, आदित्य नाथ त्रिपाठी, मोहम्मद इश्तियाक, ऋषभ मिश्र सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
इन्सर्ट
नवागत खंड शिक्षा अधिकारी नें ग्रहण किया कार्यभार
अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
खंड शिक्षा अधिकारी अनीता तिवारी के स्थानांतरण के बाद नवागत बीईओ अरुण कुमार यादव नें शुक्रवार की दोपहर में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अपना योगदान प्रस्तुत किया ।उल्लेखनीय है कि नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण आजमगढ़ जनपद से बस्ती में हुआ है। वह इसके पूर्व नगर क्षेत्र में कार्यरत थे। पद ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों के सम्मान के साथ हर समय खड़े मिलेंगे, शिक्षक अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करें। इस दौरान होने मॉडल प्राथमिक विद्यालय देवमी का निरीक्षण किया।