अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
विश्व योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं जिला कोषाध्यक्ष तथा प्राथमिक विद्यालय एकमा विकासखंड बनकटी के प्रधानाध्यापक अभय सिंह यादव के द्वारा विद्यालय पर बच्चों अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा विस्तार से मानव जीवन में योग से होने वाले लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जयपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मारूफ खान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांची डड़वा के प्रधानाध्यापक विष्णु दत्त शुक्ल, प्राथमिक विद्यालय अहरा के प्रधानाध्यापिका आशा त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय हाटा के प्रधानाध्यापिका रुक्मणी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय खोरिया के प्रधानाध्यापक रामरेखा चौधरी, कम्पोजिट विद्यालय बनकटी के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर शर्मा, प्राथमिक विद्यालय कन्या खोरिया के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह ,प्राथमिक विद्यालय हिनौता के प्रधानाध्यापक मंजेश राजभर के नेतृत्व में विद्यालय पर योग किया गया ।
इन्सेट
संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में विश्व योग दिवस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल नें योग के महत्व को छात्र छात्राओं को समझाया और कहा प्रतिदिन योग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। योग का अभ्यास शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद है। योग शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति भी देता है । भारत में ऋषि मुनियों के दौर से ही योग होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है, जो अब विदेशों में भी फैल गया है।
विद्यालय के सहायक अध्यापक कमलेश्वर प्रसाद नें कहा कि शरीर को निरोगी बनाने के लिए योग करना जरूरी है । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित प्रबंध समिति के सदस्यगण ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ नें एक साथ राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल के नेतृत्व में अनुलोम विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, मकरासन, भुजंगासन, अर्धहलासन, वृक्षासन सहित योग से संबंधित तमाम आसन किया।
विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनुपम मिश्र नें कहा कि साल के सभी दिनों में से 21 जून सबसे लंबा दिन होता है इसके पीछे भौगोलिक कारण यह है कि इस दिन उत्तरी गोलार्ध पर सूरज की सबसे ज्यादा रोशनी पड़ती है और इस दिन सूर्योदय जल्दी होता है एवं सूर्य ढलता भी देर से है। सूरज से मिलने वाली ऊर्जा भी इस दिन सबसे ज्यादा प्रभावी होता है। जो नेचर की पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा देती है ।
छात्र छात्राओं को योग का सकल्प सहायक अध्यापक विनय शंकर पाण्डेय ने सभी को कराया हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है इसमें ही हमारा आत्म विकास समाया है मैं खुद के प्रति कुटुंब के प्रति काम समाज और विश्व के प्रति शांति आनंद और स्वास्थ्य के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध हूं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष और वर्तमान में ग्राम प्रधान देवरी के प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल कमलेश्वर प्रसाद विनोद कुमार विनय शंकर पांडे ऋषभ कुमार बालेंद्र सुनीता यादव विनय कुमार शर्मा आशा मीरा रंजना राकेश चौधरी प्रेम चौधरी मालती समिति के सदस्य गण तथा अभिभावक उपस्थित रहे ।