निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती
जनपद के कप्तानगंज बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बतौर शाखा प्रबंधक तैनात सुजाता रानी 32 पुत्री सूबेदार रामदयाल निवासी तेलीबाग लखनऊ सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में कप्तानगंज बाजार स्थित किराए के कमरे में बेहोश पाई गई । मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस नें कमरे का दरवाजा तोड़कर आनन-फानन में बेहोश शाखा प्रबंधक सुजाता रानी को अस्पताल भेजवाया ।
बैंक मैनेजर सुजाता रानी किन परिस्थिति में बेहोश हुई इसका परीक्षण करने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ अन्य टीम जांच के लिए कमरे में पहुंची और किराए के कमरे का विधिवत पड़ताल किया। सूचना के मुताबिक शाखा प्रबंधक को जनपद के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सुजाता रानी किन परिस्थितियों में बेहोश हुई, इसकी जानकारी उनके होश में आने के पश्चात ही मिल सकेगी ।
[