बाइक और आटो की भिड़ंत में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद ‌के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के लकड़मंडी परशुरामपुर मार्ग पर शुक्रवार की सायं करीब चार बजे विद्यालय से बाइक द्वारा वापस लौट रहे एक शिक्षक की हैदराबाद कस्बे के पास स्थित सलीम आरा मशीन के सामने एक आटो से भिड़ंत हो जाने से शिक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगो की मदद से सहकर्मियों द्वारा श्रीराम हॉस्पिटल अयोध्या पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक नें घायल शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। 

उल्लेखनीय है कि शिक्षक संजय कुमार पुत्र लायक राम निवासी मन्ना का पुरवा लखनऊ रोड हरदोई के रहने वाले थे। जो प्राथमिक विद्यालय गोरया में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। अयोध्या में किराए का मकान लेकर रहते थे और वहीं से नित्य बाइक से विद्यालय आते थे । शिक्षक की असामयिक मृत्यु पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव एवं सदर अध्यक्ष शैल शुक्ल सहित संगठन के तमाम पदाधिकारियों नें शोक व्यक्त किया है।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...