विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ईकाई द्वारा स्थानीय पौराणिक थालेश्वर नाथ मंदिर थाल्हापार पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दूरदराज से आए हुए किसानों को मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न किस्म के पौधों को देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रवि सोनकर नें कहा कि मानवता की रक्षा के लिए पर्यावरण बचाना अति आवश्यक है। पर्यावरण से ही जीव जंतु एवं मानव का कल्याण संभव है। धरती पर जितने ही अधिक पौधे होंगे उतना ही मानव जीवन सुरक्षित होगा।
इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पांडेय नें कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित एवं संकल्पित है। सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ विभिन्न योजनाएं वर्तमान समय में संचालित की जा रही है । कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा आभार ज्ञापित किया गया ।
इस दौरान प्रमुख रुप से मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, उमेश पांडेय, श्रीकेश पांडेय , अतुल मिश्रा, बाबू राम चौधरी , रविचंद्र पांडेय, चिक्कू पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।