अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
राज्यमार्ग संख्या 61 बस्ती महुली मार्ग पर विकास खंड बनकटी मुख्यालय के सामने मंगलवार कि सुबह करीब ग्यारह बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना अंतर्गत बांसापार ग्राम निवासी विंध्याचल 35 पुत्र पराग बाइक से जनपद मुख्यालय जा रहा था कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे उसको मुंह-नाक सहित सीने में गंभीर चोटें आई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों नें आनन फानन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। घटना के पश्चात दूसरा बाइक चालक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया।