स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र- छात्राओं के चेहरे

 अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती 

डिजिटल युग में ग्रामीण परिवेश के मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रदेश में विशिष्ट स्थान प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सूर्यबक्स पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के सभागार में किया गया।जिसमें स्नातक तृतीय वर्ष में अध्ययनरत 144 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन प्राप्त करने के बाद ग्रामीण परिवेश में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं गरिमा सिंह, जिया चौधरी, कंचन,कीर्ति यादव, ममता, जयसिंह यादव,जगदीप, जयप्रकाश कन्नौजिया, कार्तिक खरे, मनोज चौधरी, मोहम्मद शकील के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी नें उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर स्तर पर ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए कृत संकल्पित है ।सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को संपूर्ण देश में उत्तम प्रदेश बनाने के लिए नित नए प्रयोग करते हुए विभिन्न संसाधन प्रदान कर रही है। उक्त संसाधनों का सही दिशा में प्रयोग करते हुए छात्र-छात्राएं देश और प्रदेश में अपना नाम रोशन कर सकेंगे ।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल नें ऐतिहासिक एवं पौराणिक उद्धरणों को जोड़ते हुए छात्र छात्राओं को राष्ट्र के साथ-साथ अपने माता-पिता के नाम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संसाधनों का सही दिशा में अगर प्रयोग किया जाए तो सार्थक सफलता अर्जित की जा सकती है ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं नें सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह नें स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आलम चौधरी, गिरीश पांडेय, पिंटू तिवारी, डॉ. राकेश कुमार यादव, विजय पाल सिंह, उमेश श्रीवास्तव, शमशाद आलम, संतोष कनौजिया, अशोक चौधरी, राधेश्याम पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...