अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
विकास खंड के दतुआखोर निवासी एक महिला मंगलवार की सुबह करीब ग्यारह बजे विद्युत मोटर लगे नल से कपड़ा धुलने के पश्चात कंधे पर रखकर फैलाने जा रही थी कि कटे हुए तार में लिपट जाने से करीब आधे घंटे तक नल पर ही पड़ी रही, कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुत्री चांदनी नें शोर मचाया तो आस-पास के लोग उक्त महिला को आनन-फानन में घायलावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया, जहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार चौधरी नें महिला को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती 45 पत्नी घनश्याम गौड़ घर के आंगन में लगे नल से कपड़ा धुलने के पश्चात कंधे पर रखकर फैलाने जा रही थी वह बिजली के कटे हुए तार की चपेट में आ गईं। मृतका के पति वर्तमान समय में दुबई में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। मां की मृत्यु से पुत्र संदीप, प्रदीप तथा अमरदीप सहित एकमात्र पुत्री चांदनी का रो- रोकर बुरा हाल है।