जर्जर अस्पताल में काम कर रहा वार्डबॉय छत की ईंट गिरने से हुआ घायल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी, बस्ती 

जनपद का दूसरा सबसे अधिक मरीज देखने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी वर्तमान समय में अपनी जर्जर भवन पर आंसू बहा रहा है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अस्पताल में कार्यरत वार्डबॉय सुरेश पाल दवा वितरण कक्ष की सफाई कर रहे थे, कि अचानक जर्जर छत की ईंट उनके बाएं पैर पर गिर गई जिससे वार्ड बॉय को काफी चोटें आई, साथ ही दवा वितरित कर रहे फार्मासिस्ट प्रेमचंद पांडेय के ऊपर ईंटों की कुछ गिट्टियां गिर गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों नें तत्काल घायल वार्डब्वाय की मरहम पट्टी किया ।कर्मचारियों के मुताबिक जर्जर भवन में कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1986 में बने उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की अत्यधिक भीड़ रहती है और अस्पताल की दीवारें जगह जगह दरकने के साथ-साथ छतों की सरिया दिखाई दे रही है, जिससे मरीजों के साथ साथ कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त प्रकरण के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार चौधरी नें बताया कि सितंबर 2021 में ही शासन को लिखित पत्र एवं ईमेल के माध्यम से जर्जर अस्पताल होने की सूचना दे दी गई है, जिसके लिए दो बार रिमाइंडर भी भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।कर्मचारी स्वयं को बचाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...