अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से सीसीटीवी की निगरानी में प्रारंभ हो गईं। उल्लेखनीय है कि रमजान की छुट्टियों के बाद खुले मदरसों के दूसरे दिन से ही बोर्ड नें परीक्षा की तिथि तय कर दिया था, जिससे विगत वर्षों में आसानी से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। विकास खंड के जामिया आएशा निसवां अशरफ नगर डिवहारी में प्रातः पाली में आयोजित हुए सेकेंडरी अरबी तथा फारसी की परीक्षा सम्पन्न हुई ।जिसमें कुल पंजीकृत 142 परीक्षार्थियों में से 104 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
उक्त केंद्र पर दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशने तैय्यबा खिरहुआं, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत नूरुल इस्लाम देवमी, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत अशरफुल उलूम अशरफ नगर डिवहारी सहित जामिया आएशा निसवां अशरफ नगर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी के साथ शाम की पाली में आयोजित हुए आलिम अरबी- फारसी, कामिल प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष एवं फाजिल प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल पंजीकृत 173 परीक्षार्थियों में से 156 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। उक्त परीक्षा में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
केंद्र व्यवस्थापक सैरुंनिशां के मुताबिक शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। इस दौरान सहकेंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद शमीम मिस्बाही नें परीक्षार्थियों का विधिवत निरीक्षण किया। परीक्षा में सुरक्षा के दृष्टिगत लालगंज एवं मुंडेरवा थाने की पुलिस फोर्स लगाई गई थी। इस दौरान प्रमुख रूप से नईम अहमद, महमूद अहमद, फहीम अहमद, अब्दुल करीम, शहरे आलम मौजूद रहे।