उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का जनपद के छावनी बाजार स्थित शहीद स्मारक ट्रस्ट के प्रबंधक मंसूर आलम खान एवं मदरसा लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हारून खान के नेतृत्व अयोध्या से देवरिया जाते समय बुधवार की देर रात करीब 11:30 बजे फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया ।
इस दौरान मंसूर आलम खान के आवास पर मिनी आईटीआई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हारून खान द्वारा कर्मचारियों के हितार्थ मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही मांग किया गया कि ईद से पहले मदरसा लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारियों को वेतन दिलाने की व्यवस्था कराई जाए। मांग पर सहमति जताते हुए मंत्री नें तत्काल प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण से वार्ता करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के प्रमुख मांग में से एक मिनी आईटीआई के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के लाभ के बारे में मंत्री दानिश आजाद अंसारी नें कहा कि रमजान के अवकाश के बाद उक्त मांग पर नियमानुसार कार्यवाही कराने का विशेष आश्वासन दिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अंसार खान, सरफराज, रजनीश मिश्र, नासिर खान, डॉक्टर गुड्डू, बबलू शेख, शीबू खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।