दोस्तों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे किशोर की बाइक दीवार से टकराई, एक की हुई मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल


एपी न्यूज बस्ती

 हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे किशोरों की बाइक अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गई। उक्त घटना में बाइक चला रहे छात्र की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के जुड़ईपुर ग्राम निवासी गिरिजेश वर्मा 16 पुत्र रामतेज इसी गांव के निवासी यादराम 17 पुत्र पृथ्वीपाल व निकट के गांव नैपुरवा निवासी अजय पटेल 16 पुत्र घनश्याम के साथ सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मुसहा से हाईस्कूल की परीक्षा लेकर लौट रहा था। दोपहर करीब पौने एक बजे गांव से डेढ़ किलोमीटर पहले रेहरवा तिराहे के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई व तीनों एक दीवार से जा टकराए। मौके पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए जहां गिरिजेश को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अजय पटेल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यादराम को गंभीर चोट नहीं आई है।

मृतक छात्र गिरिजेश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था लेकिन तेज़ दिमाग होने के चलते घर की अधिकांश जिम्मेदारियां वही संभालता था। इंटर की पढ़ाई के बाद डॉक्टर बनने का सपना संजोये बृजेश अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत करता था। परिवार वालों को भी भरोसा था कि एक दिन यह सपना जरूर पूरा होगा लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार समेत पूरे गांव में मातम है। मृतक गिरिजेश के पिता समाचार मिलने के बाद से ही बेसुध हैं तो उसकी माता सरस्वती देवी व भाई- बहनों के चीत्कार से लोगों की आंखें नम हो जा रही हैं।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...