बरामदे में सो रही युवती को दुष्कर्म के लिए दबंग युवक नें उठाया, मां की तहरीर पर पुलिस नें लज्जाभंग का मुकदमा किया पंजीकृत


एपी न्यूज बस्ती:

जनपद ‌के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया, जब घर के बाहर बरामदे सो रही युवती को जबरन दुष्कर्म की नियत से एक युवक नें घर से उठा लिया। घटना के समय पीड़िता के घर के लोग सीवान में गेहूं की मड़ाई कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात‌ करीब दस बजे घर के बरामदे में सो रही युवती को गांव के ही एक मनबढ़ एवं दबंग युवक द्वारा गलत नियत से उठा लिया गया। इस दौरान युवती आरोपी के चंगुल से छूटने के लिए शोर मचाया तो पड़ोसियों की नीद खुल गयीं, जिससे डरकर आरोपी युवक लड़की का छोड़कर भाग गया। घटना के वक्त युवती के घर के लोग खेत में गेहूं की मड़ाई कर रहे थे। ग्रामीणों की अनुसार उक्त मनबढ़ युवक पहले भी गांव में ऐसी हरकत कर चुका है। पीड़िता की मां की तरफ से दी गयी नामजद तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस नें आरोपी आफताब आलम पुत्र एनाउल्लाह के खिलाफ तहरीर के आधार पर छेडख़ानी, गाली गलौज, मारपीट करने के धारा में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...