फाइल फोटो मृतका सविता चौधरी
एपी न्यूज बस्ती
जनपद के गौर थाना अंतर्गत कुआनों नदी के महादेवा घाट के निकट एक युवती का शव पानी में उतराता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मछुआरों नें शव मिलने की सूचना गांव वालों को दी। गांव व आसपास से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पहुंची गौर व वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ गांव निवासी 19 वर्षीया सविता पुत्री कन्हैया के रूप में हुई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया।
मृतका के भाई शैलेश चौधरी नें शव की पहचान के बाद बताया कि सविता दो दिन पूर्व किसी बात से नाराज होकर रात में बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। पहले गांव और सभी रिश्तेदारों के यहां सविता की खोजबीन की गई जब नही मिली तो वाल्टरगंज थाने पर सूचना दिया गया। वाल्टरगंज पुलिस नें तत्काल गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को दोपहर बाद महादेवा घाट से कुछ दूरी पर मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। तभी सविता का शव उतराता हुआ मिला। सीओ सिटी आलोक प्रसाद के साथ फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य संकलित किया।