मेले में पिता के साथ खिलौने की दुकान लगाने वाला किशोर नहाने के दौरान संगम तट पर डूबा, हुई मौत

 


एपी न्यूज बस्ती

जनपद ‌के ऐतिहासिक लालगंज बाजार के निकट कुआनों-मनोरमा नदी के पावन संगम तट पर विगत 17अप्रैल से चल रहे मनवर मेले के चौथे दिन बुधवार को कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट बाजार से मनवर मेला करने 14 वर्षीय किशोर का कुआनों एवं मनोरमा नदी के संगम पर में डूबने से मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गायघाट बाजार निवासी हनुमंत लाल अपने परिवार के साथ मनवर मेले में खिलौनों की दुकान लगाए हुए हैं  । इस दौरान समय समय पर परिवार के लोग अक्सर नदी के संगम पर स्नान भी करते रहते हैं। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे उनका 14 वर्षीय पुत्र रोशन लाल अपनी दुकान छोड़कर नदी में स्नान करने चला गया। स्नान करते-करते वह अचानक नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे डूबता हुआ देखकर नदी के किनारे खड़े लोगों नें शोर मचाया जिसे सुनकर मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान भी काफी संख्या में मौके पर पहुंचकर किशोर को बचाने का प्रयास करने लगे इस दौरान नदी में मौजूद नाविकों नें भी बचाने का प्रयास किया किन्तु वह सफल नहीं हो सके। थोड़ी देर के तलाश के बाद नाविकों नें उसके शव को नदी से बाहर निकाला। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज‌ उमाशंकर त्रिपाठी और चौकी इंचार्ज लालगंज आशुतोष कुमार शुक्ला नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

। 

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...