रामभक्तों नें रामनवमी पर निकाला शोभायात्रा


एपी न्यूज बनकटी बस्ती

चैत्र रामनवमी के पावन पर्व पर स्थानीय रामभक्त नवयुवकों द्वारा युवा समाजसेवी रोहित दूबे, गिरिजेश पाल एवं मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पंचायत बनकटी अंन्तर्गत देईसांड़ से महादेवा चौराहे तक शोभायात्रा निकाली गई। 

उक्त यात्रा में उत्साही नवयुवकों द्वारा डीजे की धुन पर भक्तिपूर्ण माहौल में भगवा झंडा लहराते हुए हर-हर महादेव के नारों के साथ दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के काफिले को लेकर वातावरण को अयोध्यामय कर दिया। शोभायात्रा को जगह-जगह स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान रोहित दूबे नें बताया कि आगामी वर्ष में शोभायात्रा को और भव्य स्वरुप देकर स्थानीय पौराणिक मंदिरों तक ले जाया जाएगा। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से रवि शुक्ल, अनुराग तिवारी, अजय पांडेय, अमरेश पांडेय "लवली", अतुल पाल, काके पाल, राहुल अग्रहरि, अंकित पांडेय, छोटू मोदनवाल, शिवम अग्रहरि, सुशील अग्रहरि, शक्ति पाल, ऋषिकेश पाल, रमेश पाण्डेय, चंदन पाण्डेय, विन्नू दूबे, विवेक, विकास सिंह, प्रकाश चौधरी, रामानंद यादव, प्रतीक विश्वकर्मा, राम सजीवन यादव, हिमांशु पाल सहित तमाम नवयुवक मौजूद रहे।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...