मामूली विवाद में महिला नें दूसरी महिला के सीने में हंसिया घोंपा, हुई मौत


एपी न्यूज बस्ती

जनपद ‌के दुबौलिया थाना अंतर्गत बैरागल ग्राम में रविवार को एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है, जब मामूली विवाद में एक महिला को ईंट पत्थर से हमले के बाद सीने में हंसिया घोंप दिया गया, घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उक्त गांव निवासी सैय्यद अली के अनुसार नूरतारा पत्नी मोहम्मद रईस जो मेरी पड़ोसन हैं। वह अक्सर मेरे घर के आगे (मदरसे ) की जमीन पर कूड़ा फेंका करती थी, जिसको लेकर कई बार आपत्ति दर्ज कराया गया था, लेकिन वह नहीं मानती थी। रविवार को जब मैंने कूड़ा डालने से मना किया तो नूरतारा नें अपने पति मोहम्मद रईस की उपस्थिति में मुझ पर ईंट से सिर पर प्रहार कर दिया, मेरे घायल होने पर मेरी पत्नी सबरुनिशां 40 मुझे बचाने आई तो नूरतारा नें उसके सीने में धारदार हंसिए को घोंप दिया। गम्भीरावस्था में घायल सबरुनिशां को जिला अस्पताल बस्ती लाया गया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे 8 बच्चों को छोड़ गई हैं। 

 थानाध्यक्ष मनोज कुमार त्रिपाठी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुआ है।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...