अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो लखनऊ
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड की बैठक गुरुवार को लखनऊ में आयोजित की गई। जिसमें पिछली कार्रवाई की पुष्टि के बाद आगामी शैक्षिक सत्र की कार्य योजना पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद द्वारा किया गया, इनके साथ बोर्ड सदस्य कमर अली, डॉ. इमरान अहमद,असद हुसैन के साथ वित्त एवं लेखाधिकारी आशीष आनंद मौजूद रहे।
बैठक में मदरसों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं अन्य बोर्डों के समकक्ष शैक्षिक वातावरण हेतु कक्षा एक से आठ तक दीनी तालीम के साथ हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, तथा सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई पर जोर देने के साथ इन विषयों के अलग-अलग प्रश्न पत्र बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया। इसी के साथ सेकेंड्री मुंशी मौलवी में मात्र छः प्रश्न पत्र का प्रस्ताव रखा गया।
इसी के साथ मदरसों में घट रही छात्र संख्या को गंभीर विषय मानते हुए बोर्ड सदस्यों नें एकस्वर में शिक्षकों के समायोजन का प्रस्ताव रखा। राज्यानुदानित मदरसों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बच्चे किस बोर्ड के तहत अध्ययन कर रहे हैं इसका सर्वे कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।
मदरसा आधुनिकीकरण के शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। बैठक में आगामी चौदह मई से 27 मई तक मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं हर हाल में कराने पर विचार किया गया और इसके लिए राज्यानुदानित मदरसों एवं आलिया स्तर तक के मदरसों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया।
इसी के साथ मदरसों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं भाई भतीजावाद से निजात दिलाने के लिए टीईटी की तर्ज पर मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी) का प्रस्ताव शासन में भेजने का निर्णय लिया गया। मदरसे के शिक्षकों को समय से पहुंचने के लिए मदरसों में बायो मैट्रिक प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव रखा गया। इसी के साथ आगामी शैक्षिक सत्र में समस्त अनुदानित,गैर अनुदानित तथा मान्यता प्राप्त मदरसों में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक समवेत स्वर में दुआ के साथ राष्ट्र गान जन गण मन अधिनायक जय हे का गान करेंगे।
उक्त जानकारी मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय नें जारी विज्ञप्ति में दिया है।