अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र की लग्जरी गाड़ी जालौन जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर कालपी के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे फार्च्यूनर सवार योगेश मौर्य को साधारण चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जेसीबी की सहायता से चार पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर को राजमार्ग से किनारे कराया। उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री के पुत्र मध्यप्रदेश के दतिया जनपद स्थित मां पीतांबरा के दर्शन हेतु जा रहे थे।