शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद
काशी के साहित्य सर्जक डॉ.कंचन जी जयदेवश्री सम्मान से विभूषित
∆ जंगमबाड़ी पीठ द्वारा इक्कीस हजार रुपये का सम्मान
∆ भारत के मूर्धन्य विद्वानों नें किया चयन
∆ भारत की प्रमुख पीठ है जंगमबाड़ी
अजीत पार्थ न्यूज वाराणसी
श्री जगद्गुरु विश्वाराध्यज्ञान सिंहासन पीठ, जंगमबाड़ी वाराणसी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर देश-विदेश से आमंत्रित विभिन्न विषयों के सहस्राधिक विद्वानों के समक्ष काशी के उद्भट विद्वान डॉ.उमाशंकर चतुर्वेदी "कंचन", काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा, नेपाल के भारत जंगम, हापुड़ के वागीश दिनकर एवं डा.मंजू को चयन समिति नें पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। उक्त विभूतियों को जंगमबाड़ी पीठाधीश्वर द्वारा इक्कीस हजार रूपए का चेक, सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि कंचन जी को जयदेवश्री सम्मान हिन्दी साहित्य की दीर्घ कालीन सेवा एवं समृद्ध करने के लिए दिया गया है। इस अवसर पर प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो.सुधाकरमिश्र, रामपूजन पाण्डेय, डॉ.विनोद राव पाठक सहित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं काशी विद्यापीठ के शताधिक विद्वान मौजूद रहे।
मनुष्य-जीवन को सुगम बनाती है भागवत कथा : डाॅ. अनुरंजिका
पतन से बचाती है भागवत कथा : डाॅ. अनुरंजिका
************************
भागवत-कथा ज्ञान महायज्ञ सम्पन्न
_______________________
अजीत पार्थ न्यूज मऊ:
जनपद के मधुबन क्षेत्रांतर्गत नेमडाँड़ गाँव में एक सप्ताह से चल रहे भागवत-कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन मंगलवार को हुआ। 8 फरवरी से प्रारंभ हुए कथा-ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ पर आसीन कथावाचिका डॉ. अनुरंजिका चतुर्वेदी ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन में उसकी उपयोगिता को विधिवत समझाया। भागवत का मर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि जीवन को सुगम व सफल बनाने के लिए भागवत की कथाओं में मरोरम दृष्टांत उपलब्ध हैं। श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य को पतनगामी होने से बचाती है। उन्होंने आध्यात्मिक दृष्टि से सृष्टि की उत्पत्ति, विस्तार व राजवंशों की जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण के सम्पूर्ण जीवन की लीलाओं का निहितार्थ बताया। श्रीमद्भागवत महापुराण के बारहों स्कन्धों की प्रमुख कथाओं को डाॅ. अनुरंजिका चतुर्वेदी ने अत्यंत रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। दसवें स्कन्ध की कथा ने श्रोताओं को भाव-विह्वल कर दिया। अनेक जनपदों सहित क्षेत्र के हजारों कथाप्रेमियों ने कथारस का पान किया।
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व नेमडाँड़ गाँव की मूल निवासी डाॅ. अनुरंजिका चतुर्वेदी ने अपनी विशिष्ट कथाशैली से भागवत-प्रेमियों को आह्लादित व मंत्रमुग्ध किया। देश-विदेश के बड़े मंचों से कथा कह चुकीं डाॅ. अनुरंजिका चतुर्वेदी ने बीएचयू से श्रीमद्भागवत में शोध किया है। इनके पिता डॉ. उमाशंकर चतुर्वेदी दर्जनों पुस्तक लिख चुके ख्यातिप्राप्त साहित्यकार हैं और वाराणसी के एक गवर्नमेंट कॉलेज से अवकाश प्राप्त करके वहीं के निवासी हो चुके हैं। उन्होंने अपनी जन्मभूमि नेमडाँड़ गाँव में एक ब्रह्मस्थान का जीर्णोद्धार करवाया और इसी उपलक्ष्य में यह भागवत कथा का आयोजन किया।
टाइम मैनेजमेंट से मंजिल प्राप्त कर सकती है युवा पीढ़ी
निपानिया राम जानकी मंदिर के महंत का हुआ असामयिक निधन, भाजपा नेता नें दिया श्रद्धाजंलि
बाईकों के आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन गंभीर
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बस्ती-सेमरियावां मार्ग के कोड़रा पेट्रोल पम्प के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से हुए जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बाईकों की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चें उड़ गए।
सूचना पर मौके पर पहुँचें चौकी प्रभारी हड़िया कमलेश कुमार गौड़ मय फोर्स नें तत्काल 108 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर विनय कुमार पाण्डेय 34 पुत्र शिव नरायनण पाण्डेय निवासी ग्राम पड़री, थाना कलवारी को चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया, दुर्घटना में घायल सत्येन्द्र कुमार 18 पुत्र रामकरन ग्राम डढ़वा थाना रूधौली व मनोज कुमार 42 पुत्र शिवमूर्ति ग्राम भिखरिया थाना दुबौलिया की हालत गंभीर है।
कार दुर्घटना में महिला एडीजे की हुई मौत, चालक गंभीर
अजीत पार्थ न्यूज संवाद
करहल में एक्सप्रेसवे पर एडीजे (पाक्सो) की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें उन्हें सैफई पीजीआई पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मंगलवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-65 के समीप मैनपुरी में तैनात एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें चालक और एडीजे गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी होते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल एडीजे और उनके चालक को सैंफई पीजीआई में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद एडीजे को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक का उपचार चल रहा है।
सूचना के अनुसार दो दिन की छुट्टी बिताने के बाद एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी अपनी कार से मैनपुरी आ रही थीं। जब उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 65.700 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी चालक को नींद आ गई। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। कार को सचिन पुत्र संतराम निवासी कस्तला थाना इंचोली जिला मेरठ चला रहा था। हादसा होने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष महेश चंद्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एडीजे (पाक्सो) की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पुहंच गए। तत्काल प्रभाव से घायलों को पीजीआई सैंफई भेजा, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया। क्षतिग्रस्त कार पुलिस चौकी उरावर पर खड़ी करा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पूनम के पति भी मेरठ न्यायालय में तैनात बताए गए हैं।
इस संबंध में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह नें बताया कि हादसे में मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम सैंफई पीजीआई में हो रहा है, जबकि उनके चालक का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर है।
Featured Post
शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद
अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...
-
अजीत पार्थ न्यूज संवाद बस्ती समाजवादी पार्टी के बस्ती सदर से विधायक महेन्द्र नाथ यादव के दो शिक्षक भाइयों को निलम्बित कर दिया गया है। उनक...
-
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बस्ती-सेमरियावां मार्ग के कोड़रा पेट्रोल पम्प के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-साम...
-
अजीत पार्थ न्यूज संवाद बस्ती बस्ती महुली मार्ग पर स्थित निपनिया राम जानकी मंदिर के महंत महादेव दास का बुधवार को असामयिक निधन हो गया। स्थानीय...
-
अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...
-
अजीत पार्थ न्यूज संवाद करहल में एक्सप्रेसवे पर एडीजे (पाक्सो) की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस नें उन्हें सैफई पीजीआई ...